Header Ads

वीडियो: जन वितरण दुकानदारों का आरोप, "अधिकारी के दलाल वसूलते हैं पैसा, देते हैं धमकी .."

उन्होंने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी के साथ जांच के क्रम में एक दलाल भी जाता है. उसके द्वारा तीन-चार हजार रुपया प्रत्येक दुकानदार से लिया जाता है. यही नहीं पैसा लेने के बावजूद भी उनके द्वारा गलत रिपोर्ट लिखी जाती है
देखें: वीडियो:

- लगाया आरोप, दुकानों के आवंटन में नहीं हुआ है नियमों का अनुपालन.

- कहा, पैसे नहीं देने पर दुकान बंद करा देने की मिलती है धमकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बक्सर जिला के सभी जन वितरण दुकानदारों की जांच के नाम पर भयादोहन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी के साथ जांच के क्रम में एक दलाल भी जाता है. उसके द्वारा तीन-चार हजार रुपया प्रत्येक दुकानदार से लिया जाता है. यही नहीं पैसा लेने के बावजूद भी उनके द्वारा गलत रिपोर्ट लिखी जाती है.

उधर, मार्केटिंग ऑफिसर द्वारा कहा जाता है कि यह पैसा ऊपर के पदाधिकारियों को भी जाता है। यदि पैसा नहीं दिया जाएगा तो दुकानें बंद करवा दी जायेंगी. डॉ. मनोज ने कहा कि बिहार गजट 14 मार्च 2016 के अंतर्गत किसी भी परिस्थिति में एक ही परिवार की दो दुकानें नहीं रह सकती. जबकि, उदाहरण के तौर पर तियरा पंचायत के वीरेंद्र सिंह एवं सुभाष सिंह की दुकानें कार्यरत हैं, जिसकी जांच कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना प्रधान सचिव खाद्य-आपूर्ति विभाग को देते हुए उनसे जांच कराने की मांग की जा रही है. साथ ही साथ गोदाम पर प्रति बोरी 3 से 4 किलो एवं किरासन तेल 6 से 7 लीटर कम मिलता है. डॉ. मनोज यादव ने कहा कि अवैध वसूली बंद कर सरकारी दर पर खाद्यान्न एवं किरासन तेल मजिस्ट्रेट के देखरेख में वितरण कराया जाए. वह इसकी मांग अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी से भी कर रहे हैं.

बैठक में चंद्रदेव सिंह, बैजनाथ सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र पासवान, उमेंद्र पासवान, सुनील सिंह, ललन सिंह, सुभाष राम, गुलाब रजक, शिव नारायण यादव, हृदय नारायण प्रसाद, दीनदयाल राय समेत जन वितरण प्रणाली के सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे.













No comments