Header Ads

मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश के विकास में युवाओं के योगदान पर की चर्चा ..

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के विकास में युवाओं का योगदान रहा है.  हाल ही में कुछ बच्चों ने कलाम स्पेस नामक एक उपकरण बनाया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. भारत के युवा वैज्ञानिकों की बदौलत एक अंतरिक्ष यान से 104 सैटेलाइट लॉन्च कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है

- श्रीचंद्र मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता.

- आगामी 29 जून को परीक्षा पर प्रधानमंत्री करेंगे चर्चा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री का विशेष कार्यक्रम मन की बात श्री चंद्र मंदिर पर भाजपा द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, परशुराम चतुर्वेदी एवं माधुरी कुँवर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों को एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुनने का आग्रह किया. मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने मतदान में सभी लोगों को शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदान में युवा और समाज के बड़े लोगों को आगे आना चाहिए. प्रधानमंत्री द्वारा आजाद हिंद फौज तथा नेताजी को याद करते हुए आजादी में उनके योगदान की भी चर्चा की गई. नेताजी की यादों को संजोने के लिए उन्होंने एक संग्रहालय के उद्घाटन की चर्चा की. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का कथन नेताजी का भारत की आजादी में अहम भूमिका आने वाला था. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के विकास में युवाओं का योगदान रहा है.  हाल ही में कुछ बच्चों ने कलाम स्पेस नामक एक उपकरण बनाया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. भारत के युवा वैज्ञानिकों की बदौलत एक अंतरिक्ष यान से 104 सैटेलाइट लॉन्च कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. बच्चों के लिए आसमान और सितारे हमेशा से आकर्षण का विषय रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वह बच्चों को इन क्षेत्रों के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि आज हम खेल के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ रहे हैं। 6000 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भाग लिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देना चाहिए. किसान, मजदूरों, बच्चों को भी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्वर्ण पदक मिल रहे हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि आगामी 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे. जिसमें देश के बच्चे शिक्षक अभिभावक गण शामिल रहेंगे. कार्यक्रम के संयोजक रवि राज ने सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में आदित्य चौधरी, संत सिंह, शिवजी खेमका, हिमांशु चतुर्वेदी, लक्ष्मण शर्मा, जय प्रकाश राय, सुशील राय, निक्कू तिवारी, अमर जायसवाल, तेज प्रताप सिंह, रतन केजरीवाल, रमेश वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, राजीव वर्मा, इंदु देवी, गणेश सिंह, अजय राय, विमल सिंह, भुवाल जी, चंद्र प्रकाश वर्मा, सोहन प्रसाद, अनूप चौधरी, सुरेश वर्मा अजय वर्मा शामिल रहे.













No comments