Header Ads

शहीद विश्वम्भर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले में देहरादून ने बक्सर को हराया ..

पहले मैच में बक्सर और देहरादून के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा. दूसरे हाथ में भी स्कोर 0-0 ही रहा, जिसके कारण मैच निर्णय विहीन रहा. तत्पश्चात 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. अंत समय में भी मैच निर्णय पर नहीं पहुंच सका उसके बाद ट्राई ब्रेकर दिया गया. टाईब्रेकर में देहरादून की टीम 4-3 से विजयी रही

- मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिले के आरक्षी अधीक्षक.

- लोगों ने पुष्प अर्पण कर शहीद को किया नमन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीद विश्वम्भर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ रविवार को राज हाई स्कूल के खेल मैदान में किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों तथा अन्य लोगों द्वारा शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बक्सर के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, राज परिवार के महाराज कुमार मान विजय सिंह तथा शहीद विश्वम्भर सिंह की धर्मपत्नी इंद्रावती देवी द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया. 

मैच शुरू होने के पहले सामाजिक संगठन स्वयं शक्ति द्वारा 51 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान के चारों तरफ भ्रमण किया गया. इतने लंबे तिरंगा यात्रा द्वारा शहीद विश्वंभर सिंह तथा डुमराँव के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पहले मैच में बक्सर और देहरादून के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा. दूसरे हाथ में भी स्कोर 0-0 ही रहा, जिसके कारण मैच निर्णय विहीन रहा. तत्पश्चात 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. अंत समय में भी मैच निर्णय पर नहीं पहुंच सका उसके बाद ट्राई ब्रेकर दिया गया. टाईब्रेकर में देहरादून की टीम 4-3 से विजयी रही. गढ़वाल क्लब के नीतीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

मैच के दौरान अतिथि के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के.के. सिंह, महाराज कुमार मान विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार थानाध्यक्ष शिव नारायण राम के साथ-साथ शहीद विश्वम्भर सिंह की पुत्री डॉ श्वेता सिंह, दामाद दिल्ली एम्स के डॉ संजीव सिंह, शहीद के छोटे भाई कमलेश सिंह, अनीता देवी, कोपल, दिव्यांश ने भी पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. टूर्नामेंट के द्वारा राज सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ रमेश सिंह, डॉ रजनी कांत पांडेय, प्रदीप जायसवाल, कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा, अधिवक्ता शंभू शरण नवीन, सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर सुभाष चंद्र, पूर्व डीएसपी ददन सिंह, सुनील चौबे, तुलसी तिवारी, संजय तिवारी, राम नाथ तिवारी, मनोज कुमार सिंह, टेल्हा सिंह, अखिलेश्वर प्रकाश राय अजीत पाल सिंह सुनील चौबे राजीव रंजन सिंह विनोद राय ब्रह्मा ठाकुर विष्णु ठाकुर अशोक सिंह संतोष ठाकुर अजीत पाल सिंह विनोद वर्मा आशुतोष लाल इस्लाम अंसारी आदि मौजूद रहे मैच के दौरान स्वयं शक्ति के कार्यकर्ता  राजेश मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी, भीम मिश्रा, विजय सिन्हा, विकास ठाकुर, सोनाली सैनी, राजन तिवारी, सुमित गुप्ता, धीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे.













No comments