Header Ads

गायत्री परिवार द्वारा आयोजित हुई विवेकानंद जयंती समारोह एवं भाषण प्रतियोगिता ..

बताया कि आगे और भी ऐसे आयोजन होंगे. जिसमें युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. उक्त कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

- नगर के एमपी हाई स्कूल में किया गया आयोजन

- महामास सप्तमी तिथि के अनुसार मनाई गई जयंती


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: तिथि अनुसार महामास की सप्तमी तिथि को एमपी हाई स्कूल के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर युवाओं द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उक्त कार्यक्रम में आए अतिथियों में एमपी हाई स्कूल के प्राचार्य विजय मिश्र, फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा, इंदिरा विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य महेश चौबे, और राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे, अखिलेश पांडेय, पटना के अभिषेक मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

उक्त अवसर पर युवाअों द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सैकड़ों 10+ 2 स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें विजेता के रूप में अनीश कुमार, रोहित कुमार, प्रतिभा कुमारी, नीरज उपाध्याय, रोहित कुमार एवं अन्य रहे.

जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और विजेता कप प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर दोपहर 1:00 बजे किया गया. जिसमें संचालन कर रहे अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आगे लाना है. जो देश निर्माण में भागीदार बन सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामानंद तिवारी ने बताया कि आगे और भी ऐसे आयोजन होंगे. जिसमें युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. उक्त कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मौजूद दर्शकों में मुख्य रूप से प्रभाकर मिश्र, वैभव सिन्हा, अंकित मिश्रा, प्रयागराज, रिशु सिंह, धनु पांडेय, तेज नारायण ओझा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.













No comments