Header Ads

नए मतदाता बन रहे स्कूली बच्चों ने नजदीक से जानी ईवीएम की बारीकियां ..

अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वीवीपैट और ईवीएम का उपयोग करते हुए अपना वोट कैसे दे इसका प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चे तथा ईवीएम की बारीकियों से अवगत हुए तथा उन्होंने वीवी पैट के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की

- एमपी हाई स्कूल में आयोजित था मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा है अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत नगर के एमपी उच्च विद्यालय में नए मतदाता बन रहे 10 वीं 11वीं तथा बारहवीं के बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल तथा वीवी पैट के संबंध में जानकारी देने हेतु जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वीवीपैट और ईवीएम का उपयोग करते हुए अपना वोट कैसे दे इसका प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चे तथा ईवीएम की बारीकियों से अवगत हुए तथा उन्होंने वीवी पैट के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ विजय कुमार मिश्रा तथा अन्य शिक्षक तथा विद्यालय के कर्मी मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय के तकरीबन 3 सौ बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.


इस बाबत उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बक्सर जिला के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट से मतदान कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में जिले भर के विभिन्न स्थानों पर ईवीएम तथा वीवीपैट के संबंध में जागरूकता के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें "कोई मतदाता ना छूटे" अभियान के तहत सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने तथा सभी को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने का लक्ष्य जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भी दिया गया है. आगे भी यह कार्यक्रम नियमित रूप से चलता रहेगा.













No comments