Header Ads

रेडक्रॉस दे रहा है बेहतरीन मौका, फर्स्ट एड तथा होम नर्सिंग की ट्रेनिंग प्राप्त कर बनाएं अपना भविष्य ..

डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि युवक-युवतियां यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल मानवता की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं बल्कि, इस प्रशिक्षण के साथ वे अपना बायोडॉटा भी मजबूत कर सकते हैं

- वाइस चेयरमैन डॉ शशांक शेखर  के नेतृत्व में गठित टीम देगी प्रशिक्षण.

- 20 जनवरी तक किया जा सकता है आवेदन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने प्राथमिक चिकित्सा(फर्स्ट एड) एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देगा. इसका आयोजन रेडक्रॉस के पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित भवन में किया जाएगा. इसके लिए 18 साल से अधिक आयु के युवक-युवतियां एव महिला-पुरुष आवेदन देकर अपना निबंधन करा सकते हैं. निबंधन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित है.

रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन सह प्रशिक्षण संयोजक डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि युवक-युवतियां यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल मानवता की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं बल्कि, इस प्रशिक्षण के साथ वे अपना बायोडॉटा भी मजबूत कर सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना है. उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में सेवा देने के लिए इसकी योग्यता अनिवार्य होती है. राज्य शाखा से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण कार्य के संचालन के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जिसका संयोजक उपाध्यक्ष को बनाया गया है. वहीं, टीम के अन्य सदस्यों में हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजर्षि राय, अमरनाथ ओझा एवं सुरेश संगम को नामित किया गया है.













No comments