Header Ads

वॉलीबॉल मैच में सिमरी की टीम ने मारी बाजी ..

दोनों पक्ष के खिलाड़ियों ने खूब वाहवाही लूटी. दोनों पक्ष के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया. टूर्नामेंट में सिमरी की टीम ने नगवां की टीम को पराजित कर 2-1 से जीत हासिल करते हुए शील्ड कप पर कब्जा जमाया

- युवा दिवस के अवसर पर सिमरी में आयोजित था वॉलीबॉल मैच.

- विद्यार्थी परिषद ने निभाई आयोजक की भूमिका.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शनिवार को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा वालीबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया.  

मैच का उद्घाटन राजपुर पर्सनपाह पंचायत  के पूर्व मुखिया दीपक उर्फ मुन्ना सिंह, डम डम राय तथा समाजसेवी अमरनाथ दूबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री जितेंद्र चौधरी एवं संचालन पंकज दुबे ने किया.  खेल मैदान में नगवां बनाम सिमरी की वॉलीबॉल टीम ने टॉस जीतकर नगवां की टीम ने खेल की शुरुआत की. वालीबॉल मैच एचआर टीम ने भाग लिया जिसमें आशा पडली धनपुरा सिमरी नगवां की टीम शामिल थी. वहीं दोनों पक्ष के खिलाड़ियों द्वारा रोमांचक खेल मैं खिलाड़ियों ने अपना अपना दमखम दिखाया.

 मैदान में सैकड़ों उपस्थित दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट करते हुए खिलाड़ियों को भरपूर इनाम देते रहे तो दूसरी तरफ दोनों पक्ष के खिलाड़ियों ने खूब वाहवाही लूटी. दोनों पक्ष के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया. टूर्नामेंट में सिमरी की टीम ने नगवां की टीम को पराजित कर 2-1 से जीत हासिल करते हुए शील्ड कप पर कब्जा जमाया. 

मैच के दौरान धर्मवीर पांडेय, अनुज पांडे, सोनू प्रमोद, छोटू, दीपक, अभिनंदन सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.











No comments