वन कर्मियों का धरना सातवें दिन भी जारी ..
उन्होंने बताया कि यह परिश्रमिक भुगतान भी बैंक खाते से नहीं होता है जबकि वे वर्षों से दैनिक वेतन पर काम करते हैं
- कहा, अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वन रक्षकों का शोषण.
- जिलाधिकारी के हस्तक्षेप का किया अनुरोध.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: कर्मचारी संगठन का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी रहा. कर्मचारी संगठन अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है. काम करा कर पैसे का भुगतान भी नहीं होता है.
उन्होंने बताया कि माउंट बनाने में प्रतिमाह 30 रुपये प्रति माउंट दिए जाते हैं. जबकि 5 वर्ष पहले 80 रुपये प्रति माउंट दिया जाता था. सरकार ने 1000 पौधों की रखवाली के लिए एक रक्षक रखना तय किया है. लेकिन 2500 पौधों पर एक वस्तु रक्षक रखा जा रहा है. जो कि मजदूरों का खुलेआम शोषण है. उन्होंने बताया कि यह परिश्रमिक भुगतान भी बैंक खाते से नहीं होता है जबकि वे वर्षों से दैनिक वेतन पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी बक्सर अपने स्तर से हस्तक्षेप कर उनकी मांगों को सुनने का संबंधित अधिकारियों को आदेश देने का कष्ट करें.
धरना कार्यक्रम में धीरज सिंह, सुरेंद्र यादव, बिहारी पासवान, जवाहर पासवान, रामायण यादव, रामाधार राजभर, कृपा यादव,केश्वर चौधरी, सुशील चौधरी, रामनाथ राम, संजय कुमार ओझा, शैलेंद्र पांडे, पवन सिंह, नागेंद्र पासवान, देव कुमार मिश्रा, अशोक यादव, बीरबल पासवान, कृष्णा पासवान, राजकुमार पासवान, बचन यादव, रामप्रवेश चौहान, कमलेश कुमार, कृपा नारायण सिंह, रामचंद्र चौधरी समेत अनेक साथियों ने सहभागिता दर्ज कराई.
Post a Comment