Header Ads

पहले निःशुल्क स्टोर टू डोर सेवा का बक्सर में हुआ शुभारंभ ..

बक्सर में स्टोर टू डोर इंटरप्राइजेज अब आपको एमआरपी से भी कम दामों पर होम डिलीवरी उपलब्ध कराएगी.  पहले चरण में चार सेवाओं को शामिल किया गया है. यह सेवाएं सुबह 8 से रात 10 बजे तक सातों दिन उपलब्ध होगी.


- घर बैठे पा सकेंगे किराना कॉस्मेटिक स्टेशनरी तथा रेस्टोरेंट फूड.
- सेवाओं के लिए नहीं लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब आप किराना, कॉस्मेटिक, स्टेशनरी तथा रेस्टोरेंट फूड के आइटम घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. पलक झपकते ही ये सामान  आपके आपके दरवाजे पर होंगे. बक्सर में स्टोर टू डोर इंटरप्राइजेज अब आपको एमआरपी से भी कम दामों पर होम डिलीवरी उपलब्ध कराएगी.  पहले चरण में चार सेवाओं को शामिल किया गया है. यह सेवाएं सुबह 8 से रात 10 बजे तक सातों दिन उपलब्ध होगी.

सभी सेवाओं के लिए एक कॉल सेंटर नंबर तथा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इस पर फोन कर उपभोक्ता को कार्य संबंधित जानकारी और घर पर मिलने का समय बताना होगा. संबंधित कर्मचारी उपभोक्ता के घर पर सेवा मुहैया करा देंगे. सबसे बड़ी बात है कि किसी भी सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

स्टोर टू डोर इंटरप्राइजेज का उद्घाटन 18 जनवरी को गोलंबर से जासो रोड में पंजाब नेशनल बैंक के समीप तारा मार्केट में किया गया. कंपनी के प्रोपराइटर दुर्गेश कुमार ने बताया कि ग्राहक व्हाट्सएप से सामानों की लिस्ट उन्हें भेज सकते हैं. जिसके बाद कुछ ही क्षणों में उनके घर तक सामान पहुंचा दिए जाएंगे. 6287075147 पर व्हाट्सएप तथा 6287075146 पर ग्राहक कॉल भी कर सकते हैं.













No comments