Header Ads

राजपुर में खाद नहीं मिलने से किसानों की बढ़ी परेशानी ..

कुछ जानकारों का कहना है कि जहाँ दुकानदार मनमानी कर रहे हैं.  वही प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नही करने के कारण परेशानी घटने के बजाए बढते ही जा रही है

- राजपुर प्रखंड में किसानों को खाद के लिए हो रही परेशानी.

- दुकान पर नहीं है स्टॉक भटक रहे हैं किसान.


बक्सर टाप न्यूज, बक्सर: वर्षा कम होने के कारण जहा खरीफ फसल चौपट हो गई, वही अब रबी फसल के लिए किसानों के लिए यूरिया खाद की किल्लत भी बड़ी परेशानी बन गई है. गेंहू की पटवन कर किसान यूरिया खाद के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि विभिन्न में दुकानों पर  स्टॉक खत्म हो चुका है. इस समस्या को लेकर प्रशासन के द्वारा कालाबाजारी के विरुद्ध कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई है. बावजूद इसके स्थिति सुधारने के बजाय और बिगड़ती चली जा रही है. हालात यह है राजपुर प्रखंड के आसपास के इलाकों में भी कहीं भी खाद नहीं मिल रही है. राजपुर के किसान योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह किस खाद के लिए सुबह से ही भटक रहे हैं, पर खाद नहीं मिल रहा है. अगर कही किसी दुकानदार के द्वारा चोरी चुपके दिया भी जा रहा है, तो चार सौ से अधिक राशि ली जा रही है. बेचारे किसान करे तो क्या. 

कुछ जानकारों का कहना है कि जहाँ दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. वही प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नही करने के कारण परेशानी घटने के बजाए बढते ही जा रही है. इस संदर्भ मे प्रखंड विकास पदाधिकारी  अरूण सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि यूरिया की समस्या से वरीय अधिकारी को को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही निदान कर दिया जाएगा.

राजपुर से शंकर पांडेय की रिपोर्ट.













x

No comments