अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या, बधार में पड़ा मिला शव ..
शव को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत धनसोई पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
- सिर में मारी गयी है गोली, नहीं हो रही है पहचान.
- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थानाक्षेत्र के पानापुर गांव के समीप 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि गाँव में जाने से पहले बधार में गुरुवार की सुबह ही लोगों ने जब युवक का शव देखा तो इसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई. शव को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत धनसोई पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. उसके शरीर पर भी कई गंभीर चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि उक्त युवक की हत्या अन्यत्र कहीं की गयी है और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से गांव के बाहर बधार में फेंक दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक ने उजले रंग की शर्ट, आसमानी कलर का इनर, हल्का लाल कलर का स्वेटर एवं उसके ऊपर एक जैकैट पहना हुआ है.उन्होंने बताया कि शव को शिनाख्त हेतु पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई थी.
Post a Comment