Header Ads

जिले को बनाएंगे पूर्ण आरोग्य - सांसद

सांसद के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 5 फरवरी से कृतपुरा राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है.  6 फरवरी को कुशल अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है

- सात दिवसीय मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन

- पहले दिन 200 लोगों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर सदर अस्पताल में सात दिवसीय मेगा नेत्र शिविर का आयोजन मंगलवार से किया गया है. बुधवार को इसका शुभारंभ सांसद ने फीता काटकर किया. जिसमें पहले ही दिन सैकड़ों लोगों ने नेत्र चिकित्सा का लाभ उठाया.

उद्घाटन के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौबे ने कहा कि "हमने बक्सर को पूर्ण आरोग्य बनाने और अंधापन मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. भंसाली ट्रस्ट मुंबई, स्थानीय प्रशासन, भाजपा के सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर इस पावन काम में  पूरे तन मन धन से लगे हुए हैं जिसके लिए सबको कोटि-कोटि आभार है."

पहले दिन 200 लोगों का हुआ ऑपरेशन, 250 लोगों ने कराई नेत्र की जाँच:

सांसद के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 5 फरवरी से कृतपुरा राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है.  6 फरवरी को कुशल अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. यह सिलसिला 11 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन 200 से ज्यादा लोगों की आँखों का ऑपरेशन तथा 250 से ज्यादा लोगों के आंखों कियो जाँच की गयी.

उन्होंने बताया कि यह शिविर आगामी 11 फरवरी तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन चलेगा. इसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में हो रहा है. साथ ही उत्तम और गुणवत्तापूर्ण लेंस ,चश्मा  सहित अन्य मेडिकल उपकरणों आदि का वितरण भी किया जा रहा है. यही नहीं शिविर में मरीजों तथा उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है. शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंदो का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मौके पर पर डीडीसी अरविंद कुमार, सिविल सर्जन के के लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महासचिव सतेंद्र कुँवर, नितिन मुकेश, अनिल स्वामी, भंसाली ट्रस्ट के प्रबंधक तनय सिंह, जिला पार्षद परमानंद यादव आदि उपस्थित थे.










No comments