जिले में बने मॉडल परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह का माहौल ..
इन सभी परीक्षा केन्द्रों को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया था ताकि,यहाँ के परीक्षार्थियों को साफ-सुथरा एवं गुलाबी माहौल में परीक्षा की बेहतर अनूभूति हो
- बक्सर तथा डुमराँव के विभिन्न ने परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षाएं.
- बनाए गए थे मॉडल केंद्र थी बेहतर व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2019 की वार्षिक परीक्षा बुधवार को जिले में बने मॉडल परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने सुखद माहौल में परीक्षा दी.परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर गुब्बारों की सजावट और अंदर कार्पेट से होकर सजावट के बीच से परीक्षा कक्ष तक जाने की व्यवस्था परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में अलग ही आलौकिक अहसास का अनुभूति करा रही थी. जिला मुख्यालय में बने ऐसे मॉडल केन्द्रों में राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय,संत मेरी हाईस्कूल और साथ ही इन सभी परीक्षाकेंद्रों में से डुमराँव के +2 सी. पी.एस. एस उच्च विद्यालय शामिल है. जिन्होंने एक आदर्श परीक्षा केंद्र की परिकल्पना को साकार किया. इन सभी परीक्षा केन्द्रों को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया था ताकि,यहाँ के परीक्षार्थियों को साफ-सुथरा एवं गुलाबी माहौल में परीक्षा की बेहतर अनूभूति हो. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के केन्द्राधीक्षक उषा पाण्डेय ने बताया कि उक्त केन्द्र पर सभी वीक्षक एवं दण्डाधिकारी तक पीले ड्रेस में मौजूद थे. वहीं परीक्षार्थियों को फूल देकर भी उनका स्वागत किया गया.
खास बात यह देखी गयी कि इन सभी मॉडल परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस कर्मियों को छोड़ दे तो वीक्षक से लेकर केन्द्राधीक्षक एवं यहाँ तक कि मजिस्ट्रेट तक सभी एक ड्रेस मर नजर आए. इस दौरान इन केन्द्रों की खूबसूरती देखते बन रही थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी मॉडल केन्द्रों को 25-25 हजार रुपये दिये गये है. उन्होंने ये भी बताया कि सभी मॉडल केन्द्र पर लड़कियों के ही केन्द्र दिया गया है.
यदि बात करे डुमराँव स्थित +2 सी.पी.एस.एस उच्च विद्यालय की तो यहाँ के केंद्राधीक्षक कृष्ण कान्त पाण्डेय, सहायक केंद्राधीक्षक राम बालक पाण्डेय, परीक्षाकेंद्र व्यवस्थापक मो. अशफाक एवं मौके पर मौजूद परीक्षक के तौर पर रंचिता कुमारी, शिवजी सिंह, मो.सहाबुद्दीन, अब्दुल मावाली, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार और ब्रजेश शुक्ला ने बातचीत के क्रम में बताया कि आज प्रथम पाली में जीव विज्ञान का पेपर था और दूसरी पाली में तर्कशास्त्र का परीक्षा हुआ. इन दोनो पालियों में इस केन्द्र पर पूरी तरह कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक परीक्षा ली गयी.
उन्होंने ये भी बताया की ये परीक्षा केन्द्र पूरी तरह CCTV कैमरों से लैस है. यहाँ कदाचार होने की कोई संभावना ही नही बनती और जिलाधिकारी के आदेशानुसार किसी बाहरी व्यक्ति को केन्द्र परिसर के 250 मीटर के अंदर आना वर्जित है. यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे दण्डनीय माना जायेगा.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए गुलशन सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment