वीडियो: सुरक्षित चलिए घर पर कोई इंतज़ार कर रहा है- जिला प्रशासन
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को सुरक्षित यात्रा की जानकारी दी जाएगी
देखें वीडियो:
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन के दौरान चलाया गया जागरुकता अभियान.
- लोगों को पुष्पगुच्छ देकर की गई गांधीगिरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से 30 वें सड़क सुरक्षा का उद्घाटन किया गया. मौके पर रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, आईसीडीएस के प्रभारी पदाधिकारी शशिकांत पासवान, समाजसेवी साबित रोहतासवी, कैलाश ऑटो के प्रोपराइटर अमित कुमार, एमवीआई विनोद कुमार, वरीय लिपिक जितेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने की गांधीगिरी:
उद्घाटन के बाद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. तथा नियमों को तोड़ने एवं बगैर हेलमेट गुजर रहे लोगों को पुष्पगुच्छ देकर गांधीगिरी भी की गई. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य लोगों ने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने तथा सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि "सुरक्षित चलिए घर पर कोई इंतजार कर रहा है."
सप्ताह भर चलने वाले आयोजन में किए जाएंगे कई कार्यक्रम:
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को सुरक्षित यात्रा की जानकारी दी जाएगी. मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. छोटे वाहनों पर चलने वालों को बेल्ट लगाने पर बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले के हाई स्कूल एवं कॉलेजों में गोष्ठी, लेख प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन दस फरवरी को होगा. मौके पर परिवहन विभाग के कर्मियों ने बताया कि इसके लिए पूरे सप्ताह व्यापक अभियान चलाया जाएगा.
Post a Comment