विशेष अभियान में हथियार के साथ पकड़े गए 9 शराब कारोबारी ..
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए एसटीएफ की सहायता से चलाया जा रहा है. आगामी चुनाव के मद्देनजर यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा
- आगामी चुनाव को लेकर सतर्क है पुलिस.
- बरामद हुई शराब की खेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बढ़ते अपराध और आगामी चुनावों को देखते हुए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शनिवार तथा रविवार को चलाए गए अभियान में 10 जगहों पर कुर्की जब्ती की गयी वहीं डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव के नेतृत्व में ब्रह्मपुर नैनिजोर, बगेन, कृष्णाब्रम्ह, थाना थानाध्यक्षों के साथ जवही दीयर महाजी डेरा चौक के पास अवैध शराब कारोबारियों को अवैध हथियार तथा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया की महाजी डेरा चौक के पास से गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारियों के पास से एक दो नाली बंदूक, 12 बोर का 6 जिंदा कारतूस, लोडेड देसी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस तथा कुल 190 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश के जवही दीयर, महाजी डेरा के धर्मेंद्र चौबे, रितेश चौबे, बलवंत चौबे, सुमंत चौबे पवन कुमार चौबे तथा ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के सपही गाँव के रहने वाले दिनेश यादव, सीता राम यादव, संतोष पांडेय, जमुना पांडेय शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए एसटीएफ की सहायता से चलाया जा रहा है. आगामी चुनाव के मद्देनजर यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा.
Post a Comment