Header Ads

शहरी जलापूर्ति योजना के फेज-2 का हुआ शिलान्यास, 19 वार्डों में होगी वॉटर सप्लाई ..

फेज- 2 के शिलान्यास के बाद अब बाकी बचे 19 वार्डों की आबादी को जलापूर्ति के लिए पाँच अन्य जल मीनार बनाए जाने हैं. जिससे कि नगर के बाकी बचे वार्डों को भी पेयजलापूर्ति की जा सकेगी

- बिहार राज्य जल परिषद के द्वारा फेज-2 के तहत बनेंगे पाँच जल मीनार.

- सभी वार्डों में पहुंचेगा शुद्ध जल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय एवं बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा  अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत)  के अंतर्गत शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास रविवार को नगर के खलासी मोहल्ला के सामुदायिक भवन के पास किया गया. शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे व हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री शुशील मोदी, नगर विकास एवं आवास मंत्री शुरेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में बरौनी से मोबाइल कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया वहीं स्थानीय वार्ड संख्या 31 की वार्ड पार्षद बसमतिया देवी ने मौके पर शिलापट्ट का अनावरण किया. 

फेज-1 के लिए जहाँ कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है वहीं नगर में तीन जल मीनारों का निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं फेज- 2 के शिलान्यास के बाद अब बाकी बचे 19 वार्डों की आबादी को जलापूर्ति के लिए पाँच अन्य जल मीनार बनाए जाने हैं. जिससे कि नगर के बाकी बचे वार्डों को भी पेयजलापूर्ति की जा सकेगी. 

तेजी से किया जाएगा कार्य, दिल्ली से बुलाई गई है विशेषज्ञ टीम:

शहरी जलापूर्ति योजना फेज़-2 के तहत 48 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्य के तहत नगर के खलासी मोहल्ला के अतिरिक्त सिविल लाइंस क्लब, सोहनी पट्टी, व्यवहार न्यायालय के समीप तथा सारीमपुर में जल मीनार एवं उच्च प्रवाही नलकूप तथा मोटर लगाकर लगभग 56 हज़ार 523 जनसंख्या तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है. यह काम पटना की अनुभवी एजेंसी गणाधिपति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत नगर के विभिन्न इलाकों में अंडरग्राउंड पाइप बिछाए जाने का कार्य किया जाना है. बताया जा रहा है कि जिन स्थानों पर सड़क को काटना संभव नहीं है, वहाँ के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है. यह टीम मशीन के द्वारा अंडरग्राउंड टनल बनाकर पाइप को कनेक्ट करते हुए जलापूर्ति को सुनिश्चित करेगी.

तेज गति से भरेगा पानी, विशाल टैंकों से बड़ी आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल:

प्रत्येक जल मीनार की ऊंचाई 21 मीटर है तथा इसमें 1022 किलो लीटर जल संग्रह करने की क्षमता है. यही नहीं प्रत्येक ओवरहेड टैंक के पास जल को शुद्ध करने के लिए जाली के अतिरिक्त दो उच्च गुणवत्ता युक्त क्लोरिनेटर लगाए गए हैं. जिससे कि लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ जल उपलब्ध होगा. जबकि प्रत्येक जलमीनार के पास उच्च प्रवाही नलकूप लगाए जा रहे हैं. वहीं उच्च गुणवत्ता युक्त वीटी पंप और मोटर के द्वारा 55 लीटर प्रति सेकंड के हिसाब से पानी भूगर्भ से निकाल कर जल मीनार में संग्रह किया जा सकेगा. साथ ही साथ नियमित एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सौ-सौ केवीए के ट्रांसफार्मर सभी जगहों पर भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही नलकूप भी उच्च गुणवत्तापूर्ण कंपनी का लगाया जा रहा है. प्रथम फेज में जहां  वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 25, 26 एवं 27 के लोगों को योजना का लाभ मिलना है, वहीं द्वितीय फेज के तहत लाभान्वित होने वाले 19 वार्डों में वार्ड संख्या 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30, 31, 32, 33 तथा 34 शामिल है.

आर्सेनिक के जहर से मिलेगी मुक्ति:

बताया जा रहा है कि वाटर सप्लाई के लिए पानी 540 फीट गहराई से लिया जाएगा जो कि आर्सेनिक से मुक्त होगा. ऐसे में गंगा तटीय इलाके में रहने वाली एक बड़ी आबादी को आर्सेनिक के जहर से मुक्ति मिलेगी. यही नहीं जल को डबल फिल्टर्ड करने की भी बात कही जा रही है. जिसके बाद लोगों के घरों तक शुद्ध तथा अमृत समान पेयजल उपलब्ध होगा. वुडको के  कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू ने बताया कि वाटर सप्लाई देने के साथ-साथ हाउस कनेक्शन भी उसी वक्त दिए जा रहे हैं, ताकि शीघ्रता से वॉटर सप्लाई शुरु की जा सके.

मौके पर  कार्यपालक अभियंता केदार प्रसाद साहू, कनीय अभियंता अंजनी कुमार, स्थल अभियंता विपरेंद्र कुमार, नगर परिषद के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, राकेश राय, सत्येन्द्र रजक, टप्पू राय, सौरभ तिवारी, ज्वाला सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे.











No comments