Header Ads

गंगा आरती के दौरान किया गया शहीदों को नमन ..

जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है.  वो बहुत ही ख़ौफ़नाक है. इस तरह की विचारधारा की बीज बोने वाले लोग पाकिस्तान के सरजमी पर खूलेआम घूम रहे हैं तथा जम्मूकश्मीर में हजारों मदरसे में यही तालीम दी जा रही है


- वक्ताओं ने कहा, पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए उसी की भाषा में जवाब.

- पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी कहीं बात.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: प्रत्येक रविवार शाम गंगा मईया के नाम सह एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आयोजित 35 वां गंगा आरती सह पुलवामा में हुए वीर जवानो के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप जलाकर शहादत दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा समाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार पाण्डेय ने की.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघव  पाण्डेय ने कहा कि माँ गंगा शहीदो के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें व जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है.  वो बहुत ही ख़ौफ़नाक है. इस तरह की विचारधारा की बीज बोने वाले लोग पाकिस्तान के सरजमी पर खूलेआम घूम रहे हैं तथा जम्मूकश्मीर में हजारों मदरसे में यही तालीम दी जा रही है. जिसके पर्याप्त सबूत पहले से ही भारत सरकार के पास है. उस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए और पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले हर एक आतंकवादी को छोड़ा नही जाना चाहिए. इस हमले का इन्हें इनकी भाषा में ही जवाब दिया जाए. पुलवामा की घटना का प्रतिशोध लेने व दुबारा हमारे देश में ऐसी घटना न हो उसके लिए भारत सरकार ठोस निर्णय ले. जिससे इस घटना को अंजाम देने वाले हुक्मरानों की रूह कांप जाए. भारत सरकार व सेना जिस तरह का इस घटना के प्रतिशोध में लेना चाहती है हम भारत वासी उसके साथ हैं. .स कार्यक्रम में गंगा समग्र जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा,कमलेश पाल समाजसेवी, सत्यम पंडितए,अभिषेक पाण्डेय,त्रिलोकी कुमार,मिठ्ठू कुमार,बबली कुमार,विकाश चौबे,रोहित तिवारी,विनायक चतुर्वेदी सेवानिवृत्त शिक्षक,छोटी कुमारी,निधि कुमारी,मीरा देवी,आंशिक कुमारी,आस्तिक कुमारी,राजेश सिंह,मोहित कुमार,महेश चौबे,आदित्य पाण्डेय आदि शामिल थे.











No comments