चोरों ने उड़ा ली गहनों समेत लाखों की संपत्ति ..
चोरी के बाद अपराधी पुनः छत के रास्ते ही भागने में सफल रहे. बाद में घरवालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना तफ़्तीश की.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव पंचायत के नई बस्ती में हुई घटना.
- पहले भी हो चुकी है चोरी की वारदातें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव की नई बस्ती में अज्ञात चोरों द्वारा सेना के जवान के घर में प्रवेश कर 5 लाख रुपयों के गहने तथा हजारों रुपए नगद की चोरी कर ली गई है. चोरी के बाद अपराधी पुनः छत के रास्ते ही भागने में सफल रहे. बाद में घरवालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना तफ़्तीश की.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ में कार्यरत तथा मूल रूप से धनसोई थाना के जीवपुर के रहने वाले बीएसएफ के जवान सत्येंद्र सिंह ने नया बाज़ार रेलवे क्रॉसिंग के समीप छोटका नुआंव गाँव की नई बस्ती में घर बना कर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार की रात जब पूरा परिवार घर में सो रहा था इसी बीच अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर अलमारी के अंदर रखे अटैची से तकरीबन 5 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली वहीं, अलमारी में रखे 17 हज़ार नगद राशि भी निकाल ली. सुबह जब घरवाले जागे तो उन्होंने घर के दरवाजे तथा अलमारी खुली देखी. अलमारी में रखी अटैची भी गायब थी. देखते ही देखते घर में हाहाकार मच गया. सभी इधर-उधर भागे. इसी बीच छत पर जाने पर टूटी हुई अवस्था में फेंकी गई अटैची दिखाई दी जिसमें रखें तकरीबन 5 लाख रुपये मूल्य के गहने गायब थे.
घटना के संदर्भ में जवान के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि, उनके भाई बीएसएफ में कार्यरत हैं तथा पंजाब में पोस्टेड हैं. पिछले दो दिन पूर्व ही वह अपनी छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे. इसी बीच इस तरह की घटना सामने आ गई. उन्होंने बताया कि, घटना रात तकरीबन 2 बजे हुई है. वहीं, सुबह 4 बजे घर वालों को इस घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की.
पहले भी हुई हैं कई वारदातें:
स्थानीय निवासियों की मानें तो इस इलाके में पहले भी चोरी की इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. नई बस्ती में ही पिछले साल ही एक घर की छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. स्थानीय निवासी कमलेश कुमार ने बताया पुलिस द्वारा नियमित रूप से गश्ती नहीं होना इस तरह की घटनाओं का कारण है.
मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822927 एवं 6207926812 पर फोन किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका..
Post a Comment