Header Ads

वीडियो: नशे में गिरफ्तार राजद प्रखंड अध्यक्ष को भीड़ ने छुड़ाया, पुलिस पर किया हमला, कई घायल ..

इस हमले में जमादार बांका चौधरी  गम्भीर रूप से जख्मी हो गए वहीं एक सिपाही भी चोटिल हो गए हैं. उधर, घटना को लेकर दर्जन भर लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है वहीं, पुलिस चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई कर रही है.


- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव की है घटना.
- मामले में कई समर्थकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म स्थानीय थाना क्षेत्र टुड़ीगंज बाजार में बीती रात सोंवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान डुमरांव राजद के प्रखंड अध्यक्ष को शराब के नशे में शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार थाना ला रही थी तभी, नोनियापुरा गांव से सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण जुट गए उन्होंने पुलिस पर हमला कर आरोपी प्रखंड अध्यक्ष को छुड़ा लिया.इस हमले में जमादार बांका चौधरी  गम्भीर रूप से जख्मी हो गए वहीं एक सिपाही भी चोटिल हो गए हैं. उधर, घटना को लेकर दर्जन भर लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है वहीं, पुलिस चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई कर रही है.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि स्थानीय पुलिस गश्त पर निकली थी कि, नोनियापुरा गांव के समीप सोवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान राजद डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर शराब के नशे में पुलिस से हंगामा करने लगा. जब पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो शराब भी बरामद हुई. पुलिस उसे गिरफ्तार कर जैसे ही नोनियापुरा गांव से थाना की ओर आने लगी तो रेलवे गुमटी बंद होने की वजह से पुलिस को कुछ समय गुमटी खुलने का इंतजार करना पड़ा. तब तक नोनियापुरा गांव से सीधे रेलवे ट्रैक पार कर सैकड़ो की संख्या ग्रामीण टुड़ीगंज बाजार में आ गए तथा सड़क पर ही चौकी रखकर पुलिस पर ईट पत्थर से हमला बोल आरोपी को छुड़ा लिया तथा पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान जमादार  गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. चोट जमादार के चेहरे पर लगी है. जख्मी जमादार का इलाज स्थानीय बाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

आपको बताते चले कि, वर्ष 2014 में 15 दिसम्बर को पटना जिला के गौरीचक थाना के दरोगा रंजीत कुमार तथा स्थानीय थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुधीर कुमार नोनियापुरा  गांव में एक टेम्पो चोरी के आरोपी रामआशीष नोनिया को गिरफ्तार करने पुलिस गई थी उसी वक्त दोनों दारोगा को बंधक बना कर लोगो ने दरोगा की पिस्टल छीन ली तथा जमकर मारपीट भी की गई थी. मारपीट में दोनों दारोगा जख्मी हो गए थे  उसके बाद  जिला के तत्कालीन एसपी जयंतकांत ने घटना स्थल पर पहुच कर सरकारी पिस्टल को बरामद की. इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में कांड संख्या 336/14 दर्ज किया गया था. उस मामले में 20 नामजद तथा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कुछ पुरुष सदस्यों के साथ महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

उस घटना के बाद पुलिस के साथ नोनियापुरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा कारित की गई यह दूसरी घटना है. इस बाबत डुमरांव डीएसपी के.के. सिंह ने कहा कि, कुछ लोगों पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वीडियो: 











No comments