Header Ads

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर होगा एफआईआर ..

संयुक्त आदेश के तहत यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार चाहे पूजा पंडाल हो अथवा प्रतिमा विसर्जन किसी भी स्थिति में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं

- किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पूजा समितियों को किया जाएगा दंडित

- धार्मिक भावनाओं को आहत करते तथा राजनीतिक पोस्टरों पर रहेगा निषेध.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था  पर विशेष चर्चा करने के साथ-साथ लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा  पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से की. 


जिलाधिकारी ने  उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित हो रही पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन हाई-अलर्ट मोड में रहेगा. इसके मद्देनजर संयुक्त आदेश जारी हो गया है. इसके तहत समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. जिसका नंबर 06183-223333 है. इस नंबर पर किसी तरह की अनहोनी की घटना की जानकारी दी जा सकती है. नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा. इसके लिए वहां अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि किसी स्थल विशेष से किसी विशिष्ट समस्या की सूचना प्राप्त होते ही नियंत्रण कक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एम्बुलेंस या अग्निशमन को प्रस्थान करने का आदेश संबंधित प्रभारी पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा विधि व्यवस्था के लिहाज से वह स्वयं पर्यवेक्षण करेंगे तथा सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से नियमित समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे. प्रभारी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष सभी गतिविधियों व क्रिया कलापों के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे तथा एसडीओ व एसडीपीओ से नियमित रूप से समन्वय स्थापित करेंगे ताकि, किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में कमी नहीं रहे. जिला नियंत्रण कक्ष में विधि व्यवस्था संधारण के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न लाइन विभाग के साथ-साथ अग्निशमन, स्वास्थ्य आदि विभागों की भी तीन पालियों में डयूटी लगायी जायेगी.

 डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

हर साल बच्चे सरस्वती पूजा पर डीजे बजाकर इसकी धुन पर मस्ती किया करते थे. परन्तु, इस बार ऐसा करने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संयुक्त आदेश के तहत यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार चाहे पूजा पंडाल हो अथवा प्रतिमा विसर्जन किसी भी स्थिति में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. सभी थानाध्यक्षों को इसका सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है. 

दस बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर: 

पंडाल समितियों को पूर्व में आयोजित शांति समिति की बैठक में आवश्यक तमाम दिशा निर्दशों से अवगत कराया जा चुका है. इसके तहत किसी भी पूजा पंडाल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बहुत ज्यादा तेज नहीं रखा जाना है साथ हीं रात्रि दस बजे के बाद ध्वनी विस्तारक यंत्रों को बंद कर देना होगा। पूजा के बाद 11 फरवरी को हर हाल में सभीं प्रतिमा का विसर्जन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए नगर के सभीं घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोताखोरों को तैनात रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले किसी भी पूजा समिति के उपर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. 

धार्मिक भावना को आहत करने तथा राजनीतिक पोस्टर पर रोक: 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में किसी भी पूजा पंडाल पर राजनैतिक संदेश देने वाले पोस्टर अथवा धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले ऑडियो या वीडियो प्रसारण पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. पदाधिकारी स्वयं इसका एक-एक पूजा पंडाल का निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे. जिस किसी भी पूजा पंडाल में आदेश का उल्लंघन हुआ उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.










No comments