Header Ads

शहीदों को नमन कर सांसद ने किया एम्स टेली मेडिसिन और विशेष ओपीडी का शुभारंभ ..

इसके पूर्व उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उस वक्त पूरा सदर अस्पताल भारत माता की जय तथा वीर शहीद अमर रहे के नारों से गूँज उठा


- सदर अस्पताल के डॉक्टरों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने की भी होगी व्यवस्था.

- विशेष ओपीडी से मरीजों को मिलेगी बेहतर सेवा.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को सदर अस्पताल में एम्स पटना के सहयोग से चलने वाले टेलीमेडिसिन सेवा और विशेष ओपीडी का शुभारंभ किया. इसके पूर्व उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उस वक्त पूरा सदर अस्पताल भारत माता की जय तथा वीर शहीद अमर रहे के नारों से गूँज उठा. मौके पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, एम्स पटना के डायरेक्टर, सिविल सर्जन के.के.लाल मौजूद रहे. उद्घाटन के पश्चात कई रोगियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एम्स पटना के चिकित्सकों से परामर्श लिया.


उद्घाटन समारोह के मौके पर सबसे पहले स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने शहीद जवानों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान एम्स पटना के डायरेक्टर तथा जिलाधिकारी नई भी शहीदों को पुष्पांजलि दे नमन किया. बाद में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री चौबे ने कहा कि इस केंद्र की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को बेहतर सेवा मिल सके. केंद्र प्रायोजित चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके. शुरू से यह ध्येय रहा है. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र होने के नाते उनका शुरु से यह प्रयास था कि अस्पताल में एम्स की तरह बेहतर चिकित्सीय परामर्श सेवा का शुभारंभ हो. जिससे यहां आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सीय परामर्श मिल सके. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार इलनेस सेंटर को वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है. मानव सेवा माधव सेवा. इस ध्येय के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण आयुष्मान भारत है. आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 11 लाख से अधिक लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त हुआ है. यह गरीबों के लिए योजना वरदान साबित हो रही है. सांसद ने कहा कि उनका व्यक्तिगत रूप से प्रयास यह है कि चिकित्सा सेवा को और अधिक बेहतर बनाया जाए. जिससे कि शहर में ही बेहतर चिकित्सीय परामर्श और अन्य सुविधाएं मिल सके. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों को एम्स पटना द्वारा भी विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था भविष्य में की जाएगी.
इस दौरान सांसद ने बताया कि यह सेवा शुरु हो जाने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा. टेलीमेडिसिन के जरिए पटना एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से मरीज और उनके परिजन बात कर सकेंगे. साथ ही सदर अस्पताल में एम्स के सहयोग से विशेष ओपीडी की सुविधा भी शुरू की जा रही है. इसमें प्रमुख बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर नियमित अंतराल पर बैठकर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. वहीं मौके पर तीन-चार मरीजों ने पटना एम्स में बैठे चिकित्सकों से परामर्श भी लिया.

इस दौरान भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, प्रदीप दूबे, प्रमोद मिश्रा, अजय राय, नितिन मुकेश, सौरभ तिवारी, राहुल दूबे, नीतीश कुमार समेत कई भाजपा नेता तथा अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.











No comments