Header Ads

वीडियो: बगैर डिग्री के ऑपरेशन की सूचना पर छापा, नर्सिंग होम सील ..

चिकित्सिका गीता मंडल बीएमएस की डिग्री होने के बावजूद सर्जरी का कार्य करती है जो की पूरी तरह से अवैध है जानकारी मिलने के साथ ही  छापेमारी की गई 
वीडियो: 
- नगर के कोइरपुरवा में चल रहा था नर्सिंग होम.
- बोले सीएस, चिकित्सिका के विरुद्ध होगी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिना डिग्री के ऑपरेशन करने वाली एक चिकित्सिका के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन के द्वारा नगर के कोइरपुरवा स्थित पूजा स्वास्थ्य केंद्र नामक नर्सिंग होम में प्रशासन ने छापेमारी कर जहाँ नर्सिंग होम को सील कर दिया वहीं इलाजरत सभी मरीजों को सदर अस्पताल भेज दिया. प्रशासनिक कारवाई के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिविल सर्जन के.के. लाल तथा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक भूपेंद्र नाथ मौके पर मौजूद रहे.  

मामले में सिविल सर्जन के के लाल ने बताया की जानकारी मिली थी कि चिकित्सिका गीता मंडल बीएमएस की डिग्री होने के बावजूद सर्जरी का कार्य करती है जो की पूरी तरह से अवैध है जानकारी मिलने के साथ ही  छापेमारी की गई. हालांकि, इस दौरान चिकित्सिका नहीं मिली. सिविल सर्जन ने कहा है कि  मामले में चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान नर्सिंग होम में इलाजरत मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. तथा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. 

बता दें कि इसके पूर्व भी नगर के सिविल लाइन स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन करने के दौरान झोलाछाप चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा की जान ले ली थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया था. हालांकि, नगर में अभी भी धड़ल्ले से कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासन की इस कार्यवाही को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वहीं, छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगो के बीच होती रही. दबी जुबान से लोग यह भी कहते रहे कि नगर में ऐसे अनगिनत नर्सिंग होम चल रहे हैं. बावजूद इसके केवल यहां छापेमारी कर प्रशासन महज खानापूर्ति कर रहा है..











No comments