Header Ads

स्कोर्पियो लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार ..

एसपी ने बताया कि लूट में शामिल सभी युवकों का कोई पूर्व का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. अपराध की दुनिया में नए होने के कारण ही जल्द ही तीनों अपराधी पकड़ में आ गए.

- लूटी गयी स्कोर्पियो बरामद, मोबाइल भी जप्त.
- नए अपराधी होने के कारण आए जल्द गिरफ्त में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो माह पूर्व राजपुर थानाक्षेत्र के रोहनीभान से हुई स्कॉर्पियो लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही मौके से लूटी गई गाड़ी के अलावा मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

इसकी विस्तृत जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि स्कर्पियो लूट की यह घटना 24 नवम्बर 2018 की रात राजपुर थानाक्षेत्र के रोहनीभान के पास चौसा मोहनिया मार्ग पर की गई थी. घटना के दौरान नगर के खलासी मोहल्ला निवासी मो. मुमताज भभुआ में आयोजित शादी समारोह से होकर वापस आ रहे थे. तभी देर रात रोहनीभान के पास बीच सड़क पर पिकअप वैन खड़ी कर अपराधियों ने स्कार्पियो में सवार बारातियों को हथियार दिखाकर 36 हजार रुपयों तथा मोबाइल के साथ ही स्कार्पियो भी लूट ली थी. घटना के संबंध में राजपुर थाना में लूट के शिकार लोगों ने अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी थी. मामले के खुलासे के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में राजपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार तथा अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह तथा सहायक अवर निरीक्षक दिग्विजय सिंह की टीम गठित कर जांच की जा रही थी. लूटी गई मोबाइल को ट्रेस करने के क्रम में पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी मिल गई. जिसके बाद मौका देखते ही तीनों अपराधियों को दबोच लिया गया. जिसमें राजपुर के सोनपा निवासी वृजभूषण सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार, रोहनीभान निवासी अवध बिहारी चौधरी का पुत्र विकास कुमार तथा सोनपा के ही नितेश कुमार शामिल थे. इस दौरान पुलिस ने विकास की दवा दुकान से महज 100 गज दूर खड़ी स्कार्पियो भी बरामद कर ली. एसपी ने बताया कि लूट में शामिल सभी युवकों का कोई पूर्व का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. अपराध की दुनिया में नए होने के कारण ही जल्द ही तीनों अपराधी पकड़ में आ गए.










No comments