Header Ads

आतंक के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प ..

उन्होंने कहा कि बक्सर जिला भाजपा संकल्प लेती है कि 1 वर्ष तक एक वक्त खाना खाकर एक वक्त का खाना  सरकार के कोष में जमा करेंगे

- जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन.

- कहा, जरूरत पड़ी तो सीमा पर लड़ने को हैं तैयार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कवलदह पोखरा के कारगिल शहीद स्मारक के सामने  वीर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा में पांच संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला  बक्सर द्वारा राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया. संकल्प सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं संचालन महामंत्री मदन दुबे ने  की. उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला लेने की योजना संकल्प सभा के माध्यम से बनाई जाएगी. 

संकल्पों में भाजपा के नेताओं ने कहा कि 44 सपूतों की जगह 44000 पाकिस्तानियों को सफाया करने की हमें छूट मिले तो हम कर देंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला भाजपा संकल्प लेती है कि सरकार यदि कोई ठोस निर्णय लेकर पाकिस्तानियों पर कार्रवाई करती है तो उस समय यदि खून की जरूरत पड़ी तो हम सभी रक्तदान करेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला भाजपा संकल्प लेती है कि 1 वर्ष तक एक वक्त खाना खाकर एक वक्त का खाना  सरकार के कोष में जमा करेंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो निर्देश होगा उसका अनुपालन कार्यकर्ता करेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो राइफल लेकर सीमा पर लड़ाई भी लड़ सकते हैं.

कार्यक्रम में मुख्य  वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, बलराम पांडेय, हिमांशु चतुर्वेदी, सुखदेव राय, इंदु देवी, लालभाशो देवी, निर्भय राम, विनोद राय, सतेंद्र कुमार, अजय राय, रवि राज, जय प्रकाश राय, चंदन राम, सुशील राम, निक्कू तिवारी, विमल सिंह, अमित खान, जितेन्द्र दुबे, विद्या देवी, मीरा देवी, इंद्रलेश पाठक, श्रीमंत तिवारी, गणेश सिंह, आदिल राणा, प्रमोद पांडेय, सुनील ओझा, हरिशंकर गुप्ता, दीपक सिंह, मुन्ना समेत  काफी संख्या में भाजपा के मंच मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.











No comments