Header Ads

वरिष्ठ अधिवक्ता दिग्विजय सिंह का निधन, न्यायालय में कल नो वर्क..

उन्होंने बताया कि स्वर्गीय  अधिवक्ता बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे.सज्जन व्यक्ति थे.उनके निधन से वह व्यक्तिगत रूप से व्यथित हैं


-किडनी खराब होने के कारण कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे अधिवक्ता.

- रविवार शाम तकरीबन 5:00 बजे हुआ निधन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:वरीय अधिवक्ता दिग्विजय सिंह का रविवार को किडनी खराब होने के कारण निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, इसी बीच उनका निधन हो गया. दिवंगत साथी की आत्मा के शांति हेतु सोमवार को अधिवक्ता न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे. शोक सभा आयोजित कर वरीय अधिवक्ता दिग्विजय सिंह के लिए मौन रख श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस वजह न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहेंगे. 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा व महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया की स्व. सिंह की किडनी खराब हो जाने के कारण कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. इसी बीच रविवार को शाम करीब 5:00 बजे उनका देहावसान हो गया. जिसके चलते बक्सर बॉर के सभी अधिवक्ता दुखी हैं. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अधिवक्ता बहुत सुलझे हुए तथा सज्जन व्यक्ति थे. उनके निधन से वह व्यक्तिगत रूप से व्यथित हैं.

- न्यायालय संवाददाता राघव पाण्डेय की रिपोर्ट











No comments