नगर थानाध्यक्ष बने अविनाश कुमार, मुफ्फसिल की कमान विजय के हाथ में ..
पूर्व में भी महज़ कुछ ही महीनों के लिए उन्हें नगर थाने की कमान मिली थी, जिसके बाद तत्कालीन एसपी राकेश कुमार ने उनका पदस्थापन डुमराँव कर दिया था
- विजय कुमार गुप्ता को मिली मुफस्सिल थाने की कमान.
- ब्रम्हपुर थाने से हटा नगर अंचल के त्वरित निवारण कोषांग के प्रभारी बने इकरार अहमद खान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा मंगलवार को जारी पत्र के आलोक में कई पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है. जिसके बाद उन्हें आदेशित किया गया है कि स्थानांतरित पुलिस निरीक्षक 24 घंटे के अंदर अपने अपने पदस्थापन स्थान पर योगदान देकर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करें. एसपी के निर्देशानुसार बुधवार को नगर थाने की कमान एक बार फिर अविनाश कुमार ने संभाल ली. इसके पूर्व वह डुमराँव अंचल पुलिस निरीक्षक के रूप में पदस्थापित थे. हालांकि, पूर्व में भी महज़ कुछ ही महीनों के लिए उन्हें नगर थाने की कमान मिली थी, जिसके बाद तत्कालीन एसपी राकेश कुमार ने उनका पदस्थापन डुमराँव कर दिया था. दूसरी तरफ मुफस्सिल थाने की कमान पुलिस केंद्र में पदस्थापित विजय कुमार गुप्ता को दी गई है इसके साथ ही ब्रह्मपुर थाना के थानाध्यक्ष इकरार अहमद खान को नगर अंचल का त्वरित निवारण कोषांग प्रभारी बनाया गया है. साथ ही साथ पुलिस केंद्र में पदस्थापित प्रभारी परिचारी प्रवर बैजनाथ चौधरी को सदर अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. साथ ही साथ पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद को पुलिस केंद्र का प्रभारी परिचारी प्रवर बनाया गया है.
पूर्व में भी महज़ कुछ ही महीनों के लिए उन्हें नगर थाने की कमान मिली थी, जिसके बाद तत्कालीन एसपी राकेश कुमार ने उनका पदस्थापन डुमराँव कर दिया था.
Post a Comment