Header Ads

28 फरवरी को आयोजित होगी पेंशन अदालत 23 तक करें आवेदन ..

सेवानिवृत्त कर्मी अथवा मृत सरकारी कर्मी के परिवार के आश्रित सदस्य जिनके सेवांत लाभों का भुगतान नहीं किया गया है. अथवा किसी प्रकार का बकाया है वह 23 फरवरी तक जिला स्थापना शाखा बक्सर में आवेदन दे सकते हैं


- सेवानिवृत्त कर्मियों अथवा आश्रित सदस्यों के सेवांत लाभों पर होगा विचार.

- समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित अदालत में रख सकते हैं अपना पक्ष.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रिटायरमेंट के बाद पेंशन है व्यक्ति का एकमात्र आसरा होता है. हालांकि कतिपय कारणों से पेंशन मिलने में रुकावट या अवरोध आता है. पेंशन को लेकर हो रही इन्हीं परेशानियों के मद्देनजर आगामी 28 फरवरी को अपराह्न 1 बजे से समाहरणालय सभाकक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि वैसे सेवानिवृत्त कर्मी अथवा मृत सरकारी कर्मी के परिवार के आश्रित सदस्य जिनके सेवांत लाभों का भुगतान नहीं किया गया है. अथवा किसी प्रकार का बकाया है वह 23 फरवरी तक जिला स्थापना शाखा बक्सर में आवेदन दे सकते हैं. तत्पश्चात आयोजित पेंशन अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.













No comments