Header Ads

वीडियो: सदर अस्पताल परिसर बना मयखाना, एसपी ने डीएसपी को दिए जाँच के निर्देश ..

सूत्रों की मानें तो शाम होते के साथ ही कार्यालय का दरवाजा बंद कर स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मजे से जाम टकराते हैं. अस्पताल परिसर होने के कारण इधर किसी का ध्यान भी नहीं जाता
देखें वीडियो:

- डीपीएम कार्यालय के पीछे फेंकी मिली एक दर्जन से ज्यादा शराब की बोतलें.

- स्वास्थ्य महकमे में मचा है हड़कंप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद जिला प्रशासन जहां शराब पीने और उसके अवैध व्यापार को रोकने के लिए तत्पर हैं. वहीं अभी भी हालात ऐसे हैं जिससे यह कहना मुश्किल साबित हो रहा है कि शराब बंदी पूर्ण रूपेण लागू है. ताजा मामला सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है जहां अधिकारियों के कार्यालय के पीछे के फेंकी गई शराब की बोतलें शराबबंदी अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं. अस्पताल सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य महकमे के बड़े अधिकारी नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं मामले को लेकर जब आरक्षी अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक को इसकी जांच करने का निर्देश दिए जाने की बात कही.

डीपीएम कार्यालय के पीछे फेंकी गई है शराब की बोतलें:

तकरीबन एक दर्जन से अधिक शराब की बोतलें सदर अस्पताल परिसर स्थित डीपीएम कार्यालय के ठीक पीछे फेंकी हुई थी. सभी ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें हैं. सूत्रों की मानें तो शाम होते के साथ ही कार्यालय का दरवाजा बंद कर स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मजे से जाम टकराते हैं. अस्पताल परिसर होने के कारण इधर किसी का ध्यान भी नहीं जाता. बताया यह भी जाता है कि बड़े चिकित्सा अधिकारी होने के कारण जानकारी होने के बावजूद प्रशासन इनके विरुद्ध नरमी बरतता है.

बोल एसपी गंभीर है मामला, डीएसपी करेंगे जाँच: 

मामले में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में शराब की बोतलें फेंके जाने का मामला बेहद गंभीर है. इसलिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषी चाहे जो भी हो वे नहीं बक्शे जायेंगे.














No comments