Header Ads

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपये ..

उन्होंने बताया है कि बिना उनके हस्ताक्षर अथवा एटीएम के प्रयोग किए यह निकासी कर ली गई है. उन्होंने बताया है कि यह पैसे उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए हैं

- पीड़ित व्यक्ति ने नगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी.

- बताया, बिना एटीएम व हस्ताक्षर के हुई निकासी.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर बैंक के खाते से हजारों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है.

मामले में बलिया जिले के बरौली के रहने वाले रामजी राम ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनका खाता स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के मेन रोड शाखा में है खाते से अवैध तरीके से 70 हज़ार रुपये की निकासी हो गई है. उन्होंने बताया है कि बिना उनके हस्ताक्षर अथवा एटीएम के प्रयोग किए यह निकासी कर ली गई है. उन्होंने बताया है कि यह पैसे उनके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए हैं. 

मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. हालांकि, साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों में पुलिस की विफलता को देखते हुए पुनः एक नई चुनौती पुलिस के समक्ष आ गई है.














No comments