Header Ads

रेडक्रॉस में शुरू हुआ प्रथम सहायता एवं परिचार्य प्रशिक्षण ..

माइन्स, आयुध फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट,रेल के कुछ विभागों में नौकरी के लिए इसका प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. राज्य कोषाध्यक्ष ने बताया कि 1911 से यह प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है

- 90 युवक-युवतियों ने कराया है नामांकन

- रेडक्रॉस के राज्य प्रशिक्षक दे रहे हैं प्रशिक्षण.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा बक्सर द्वारा सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन के सौजन्य से फर्स्ट एड (प्रथम सहायता एवं परिचार्य) प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक सह वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक  प्रारंभ किया गया. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में बिहार एवं झारखंड राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षक डॉ. एस.पी वर्मा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में पधारें. उद्घाटन कार्यक्रम जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में अनुमंडलाधिकारी के.के उपाध्याय उपस्थित रहे. इस अवसर पर रेड क्रॉस बिहार राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेडक्रॉस जिला शाखा के चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि फर्स्ट ऐड का महत्व काफ़ी बड़ा होता है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भाषण देते समय बेहोश हो गए थे. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. अगर उन्हें तत्काल फर्स्ट टाइम मिला होता तो शायद आज वह हमारे बीच होते.

मौके पर सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, आयोजन समिति के सदस्य डॉ.हनुमान प्रसाद अग्रवाल व सदस्य श्री राजश्री राम एवं श्री अमरनाथ ओझा ने विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान  देते हुए अपने विचारों से अवगत कराया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 90 युवक एवं युवतियों ने नामांकन कराया गया.  ज्ञात हो कि  यह प्रशिक्षण बहुत से विभागों में नियोजन के लिए आवश्यक भी है. यानि माइन्स, आयुध फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट,रेल के कुछ विभागों में नौकरी के लिए इसका प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. राज्य कोषाध्यक्ष ने बताया कि 1911 से यह प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. और ग्रेट ब्रिटेन तथा उपमहाद्वीप में इसकी मान्यता है. जो आज भी जारी है. प्रत्येक वर्ष हमारे युवक- युवतियां प्रशिक्षित हो रही हैं. कार्यक्रम में सत्यदेव प्रसाद, संजय कुमार सिंह, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनंजय सिंह, महिला प्रशिक्षण केंद्र के रामा शंकर प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे.













No comments