Header Ads

वसंतोत्सव के साथ ही गूँजे फागुन के गीत, मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल ..

24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति हुई तो वहां भंडारा एवं होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें होली के गीत गाए गए तो अबीर-गुलाल उड़ा होली का आगाज भी किया गया

- अखंड हरिकीर्तन का किया गया आयोजन.

-  मौके पर मौजूद रहे प्रबुद्ध जन तथा प्रशासनिक अधिकारी.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  वसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को माता सरस्वती की आराधना के साथ-साथ होली का भी आगाज हो गया. इस दौरान माता की आराधना के साथ-साथ उन्हें अबीर-गुलाल चढ़ाया गया तो होली के गीत भी गाए गए. नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति हुई तो वहां भंडारा एवं होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें होली के गीत गाए गए तो अबीर-गुलाल उड़ा होली का आगाज भी किया गया. 

कार्यक्रम में शामिल सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि बसंत पंचमी से होली का आरंभ माना जाता है. वहीं, आदर्श बाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर पिछले पच्चीस वर्षों से यहां लगातार यह आयोजन होते आ रहा है. इस अवसर पर अखंड हरिकीर्तन के साथ भंडारा एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत यह आयोजन किया गया, जिसमें शशिकांत, रोहित कुमार, राहुल कुमार, सोनू, पंकज, विमलेश एवं रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर होली मिलन समारोह में गायक संजय मिश्र पप्पू एवं संकटमोचन मिश्रा ने समां बांध दिया. मौके पर एसडीएम के अलावा एसडीपीओ सतीश कुमार, मंदिर के महंत रामाकांत दास, नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी, उपाध्यक्ष बबन सिंह, हिन्दू महासभा के बिहार के उपाध्यक्ष रामअवतार पांडेय, नंद कुमार तिवारी, गणेश उपाध्याय, राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे, मनोज यादव, बजरंगी मिश्रा आदि मौजूद थे.










No comments