Header Ads

रामजी पांडेय अकेला की याद में आयोजित होगी काव्यांजलि ..

अकेला जी ताजिंदगी भोजपुरी भाषा एवं साहित्य की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में लोढा, पशुचारा, तोहरे खातिर, बच्चन की मधुशाला, गीतगंध, गजल के गाँज, बेजोड़ बहक, जालिम जब्बर, पशुचारा शामिल हैं

- कार्यक्रम में जुटेंगे भोजपुरी के नामचीन कलाकार.

- लंबी बीमारी के बाद 2 फरवरी को हो गया था निधन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कविवर रामजी पांडेय "अकेला" के श्राद्ध के अवसर पर बक्सर स्थित चीनी मिल में आयोजित काव्यांजलि समारोह में देश के नामचीन भोजपुरी साहित्यकारों का जमावड़ा होगा, जिसमें उन्होंने भाग लेने की सहमति भी प्रदान की है. यह जानकारी भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी तथा अरुण मोहन भारवि ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

उन्होंने बताया कि भोजपुरी साहित्य मंडल बक्सर द्वारा भोजपुरी के चर्चित रचनाकार रामजी पांडेय "अकेला" के सम्मान में 14 फरवरी को होने वाले उनके श्राद्ध के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर आयोजित काव्यांजलि का संयोजक श्रीभगवान पांडेय को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि श्री अकेला का निधन लंबी बीमारी के बाद पिछले 2 फरवरी को हो गया था. अकेला जी ताजिंदगी भोजपुरी भाषा एवं साहित्य की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में लोढा, पशुचारा, तोहरे खातिर, बच्चन की मधुशाला, गीतगंध, गजल के गाँज, बेजोड़ बहक, जालिम जब्बर, पशुचारा शामिल हैं. वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.










No comments