Header Ads

कार सवार पति-पत्नी से नगद समेत लाखों रुपयों की लूट ..

हुंडई कार पर सवार होकर इलाहाबाद जा रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी डिहरी गांव के समीप पहुंची कि तभी पहले से उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने पहले गाड़ी को रोका

- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मार्ग की घटना.

- स्कोर्पियो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे स्कार्पियो सवार अपराधियों ने कार सवार दंपति को हथियार का भय दिखाकर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी सुभाष मिश्रा सुभाष मिश्रा अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी देवी एवं बच्चों के साथ हुंडई कार पर सवार होकर इलाहाबाद जा रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी डिहरी गांव के समीप पहुंची कि तभी पहले से उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने पहले गाड़ी को रोका. उसके बाद स्कार्पियो में सवार लगभग पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने कट्टा निकालकर सुभाष मिश्रा के कनपटी पर सटा दिया और गाड़ी को डिहरी गांव जाने वाली सड़क किनारे ले जाकर बैग की तलाशी लेते हुए उसमें रखे नकद 58 हज़ार रुपये,  उनकी पत्नी के पर्स से 13 हज़ार रुपये नगद दो एंड्रॉयड मोबाइल सहित कुल करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. करीब दस मिनट तक लूट पाट करने के लुटेरे गाड़ी की चाबी फेंककर जान से मारने की धमकी देते हुए स्कार्पियो में सवार होकर फरार हो गए. 


मामले में पीड़ित के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके नियमित गश्त नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उधर मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के बाद पुलिस मामले में घटनास्थल से मिले विभिन्न सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है. उम्मीद है कि शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे.










No comments