Header Ads

बाइक रैली के द्वारा दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश ..

बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने तथा सड़क पर चलते समय सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखने की अपील की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर की

-  जागरूकता रथ के द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री बीमा योजना की दी गई जानकारी.

- एसडीएम ने चलाई बाइक कहा, सड़क सुरक्षा से ही हो सकती है जीवन रक्षा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा से ही जीवन रक्षा संभव है. जीवन अनमोल है, उसे यूं ही गँवाना ठीक नहीं. ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कही 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दौरान किला मैदान में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सड़क पर चलते सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए. वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य ही करना चाहिए. गति पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है. साथ ही साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने तथा सड़क पर चलते समय सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखने की अपील की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर की. तत्पश्चात निकली बाइक रैली विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः किला मैदान में आकर समाप्त हो गई. इस दौरानअनुमंडल पदाधिकारी के अतिरिक्त नगर के तमाम प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. वहीं रविवार को भी विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन हेलमेट जांच अभियान भी चलाया जाता रहा.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  नगर के किला मैदान में सुबह तकरीबन 10:00 बजे जागरूकता रैली को अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया. जो बाइक रैली के आगे-आगे चलते हुए फिर चौसा तथा राजपुर के लिए रवाना हो गया. रथ के द्वारा लोगों से जहाँ सड़क पर सुरक्षित यात्रा की अपील की जा रही थी वहीं लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अवगत कराया गया. साथ ही बीमा योजना के हैंडबिल बांट कर लोगों को योजना की पूरी जानकारी भी दी गई. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं बाइक चलाकर रैली में शामिल हुए. 

मौके पर रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कैलाश बजाज के अमित सिंह, समाजसेविका लता श्रीवास्तव तथा परिवहन कार्यालय के नाजिर देवेंद्र कुमार मौजूद रहे.

दूसरी तरफ नगर में विभिन्न चौक-चौराहों पर हेलमेट जांच अभियान रविवार को भी चलता रहा. यातायात निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा. बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.










No comments