Header Ads

विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा ..

पंचायत क्षेत्र दियारा के ग्रामीण पुरुष, महिलाओं की हजारों की उमड़ी भीड़ में उमंग के प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने  अपने अपनी कला की प्रस्तुति की

- बच्चों की कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग.

- वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित था कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल चक्की पांडेय डेरा के प्रांगण में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजाराम शरण दास जी महाराज,  प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक सिमरी ने जेसीई चेयरमैन रूपेश चौबे तथा पंचायत के मुखिया धनराज चौधरी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिथिलेश पांडेय ने किया.  विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में चक्की पंचायत क्षेत्र दियारा के ग्रामीण पुरुष, महिलाओं की हजारों की उमड़ी भीड़ में उमंग के प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने  अपने अपनी कला की प्रस्तुति की. इस दौरान अमित यादव, भीम गीत यादव, अंकित सिंह, सलोनी मिश्रा, अंजलि यादव, नेहा, सुमित कुमार, आदित्य कुमार आशीष कुमार, नितेश पांडेय, विकास, आशीष, मनीष कुमार, रंजन कुमार, अंकित पांडेय, रितिका सिंह , प्रिंस सिंह अंजनी यादव आदि बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने चिड़ियाघर, मूविंग सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक ब्रिज, स्ट्रीट लाइट, गांव शहर कूलर, विंड पॉवर प्लांट, एक्स्क्रेटरी सिस्टम  प्रिपरेशन समेत कई मॉडल प्रस्तुत किए जिनकी प्रस्तुति देख ग्रामीण एवं उपस्थित अतिथि प्रसन्न हुए.

बाल मेला में बच्चों के द्वारा बनाए गए इटली, डोसा, चौमिन, पास्ता गुलाब जामुन, मोमोस, चाट, गोलगप्पा, हलवा का स्वाद लेते हुए बाल मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वेद प्रकाश सिंह, शिक्षक सदन पांडेय, अरुण दुबे, मोहम्मद आसिफ मिश्रा,  ब्यूटी, हिना, संजू, नीतू, निशी, निदेशक राकेश पांडेय उपनिदेशक अनूप चौबे, प्रधानाचार्य उत्तम श्रीवास्तव सहित समाजसेवी सरोज पांडेय गाायक गुड्डू पांडेय सहित अन्य हजारों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट










No comments