Header Ads

मतदान के लिए छात्राओं ने किया जागरूक ..

कहा कि जिस प्रकार हम लोग दशहरा, दीपावली तथा होली पर्व धूमधाम से मनाते हैं. उसी प्रकार हम सब को लोकतंत्र का पर्व चुनाव को भी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मना चाहिए. 


- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाया गया कार्यक्रम
- विभिन्न स्लोगन ओं एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं के बीच दिया गया संदेश.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: उज्जवल महिला विकास केंद्र के प्रांगण में कौशल प्रशिक्षण केंद्र के छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं मेहंदी लगा कर छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित उज्जवल महिला विकास केंद्र के छात्राओं ने सुबह 8:00 बजे से मतदान जागरूकता अभियान में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित थी. इस दौरान दर्जनों छात्राओं के हाथों में विभिन्न स्लोगन के माध्यम से मेहंदी लगा कर संदेश देने का काम किया. छात्राओं ने केंद्र के प्रांगण में भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न स्लोगनों एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं के बीच संदेश देने का काम किया. केंद्र की ट्रेनर समीक्षा मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार हम लोग दशहरा, दीपावली तथा होली पर्व धूमधाम से मनाते हैं. उसी प्रकार हम सब को लोकतंत्र का पर्व चुनाव को भी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मना चाहिए. 


कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बच्चियों का हौसला बढ़ाने के लिए चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभा को संबोधित किया और कहा कि जिस प्रकार उज्जवल महिला विकास केंद्र ने इतना अच्छा एवं सराहनीय कार्य किया है. वो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा और मतदाताओं के बीच जागरुकता बढ़ेगी. सभी पदाधिकारियों ने केंद्र के कार्यों को भूरि भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में समरजीत कुमार, समीक्षा मिश्रा, जूही कुमारी, दीक्षा कुमारी, नूरी किरदौशी रुकसाना बानो, निभा सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाया. साथ ही रंगोली और मेहंदी में कोमल रानी, प्रियांशु,सोनाली, प्रिया, श्रेया, अनुराधा, राधा रानी, ज्योति, सोनम, प्रीति, प्रिया, स्वीटी, आफरीन, प्रियंका, अर्पिता, शिवा, रागिनी, पूजा समेत अन्य छात्राओं ने भाग लिया.











No comments