Header Ads

ट्रेन से बरामद हुई शराब, तस्कर फरार ..

रेल पुलिस ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान नियमित रूप से चलाती रही है. जिसमें तस्करों की गिरफ्तारी के साथ साथ शराब बरामदगी के भी मामले सामने आते रहे हैं



- श्रमजीवी एक्सप्रेस से की गयी बरामदगी.

- गिरफ्त में नहीं आ सका तस्कर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सूबे में शराब बंद होने के बावजूद ना तो शराब पीने वाले मान रहे हैं और ना ही तस्करी करने वाले शराब की तस्करी रोक रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. रेलवे तस्करों के लिए एक सहज एवं सुगम मार्ग बन चुका है. इस मार्ग से वे आसानी से शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार में लाने में सफल हो जा रहे हैं. हालांकि, रेल पुलिस ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान नियमित रूप से चलाती रही है. जिसमें तस्करों की गिरफ्तारी के साथ साथ शराब बरामदगी के भी मामले सामने आते रहे हैं.

ताजा मामले में राजकीय रेल पुलिस बल द्वारा डेली रूटीन चेकिंग के दौरान सुबह के वक्त डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस के पिछले बोगी से एक झोले में रखा हुआ 13 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. ट्रेन के बोगी में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. परंतु किसी ने भी उसे अपना नहीं बताया और कहा कि हम लोगों को पता नहीं किसने कब और कैसे यह झोला यहां रखा है. 

तत्पश्चात राजकीय रेल पुलिस बल के पुलिसकर्मियों द्वारा झोले मे रखा बरामद  शराब को को जीआरपी चेक पोस्ट पर लाया गया. जीआरपी थाना अध्यक्ष  अवधेश कुमार सिंह द्वारा  खबर की पुष्टि करते हुए बताया गया कि बरामद 13 बोतल शराब मे 750 ml की रॉयल चैलेंज 1 बोतल  375ml स्टैंडिंग रिजर्व 12 बोतल, बलंडर प्राइड 350ml 1 बोतल सभी विदेशी शराब बरामद किया गया.










No comments