जनहित को ध्यान में रखकर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा - बिनोद चौबे
पार्टी किसे टिकट देगी तथा किस का पत्ता कटेगा यह पार्टी का अंतिम तथा सर्व मान्य निर्णय होगा. लेकिन यह अभी तक तय नहीं किया गया है
- भाजपा नेता ने खबरों का किया खंडन.
- कहा, पार्टी का निर्णय होगा अंतिम तथा सर्वमान्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "विभिन्न समाचार माध्यमों में यह समाचार तेजी से प्रकाशित किया जा रहा है कि बक्सर की सीट से अमुक व्यक्ति का नाम कटेगा तथा अमुक व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा. हालांकि, यह बात पूरी तरह से भ्रामक है. पार्टी किसे टिकट देगी तथा किस का पत्ता कटेगा यह पार्टी का अंतिम तथा सर्व मान्य निर्णय होगा. लेकिन यह अभी तक तय नहीं किया गया है."
यह कहना है भाजपा नेता तथा पूर्व आईआरएस बिनोद चौबे का उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनहित में कार्य किया है तथा आगे भी जनहित को ध्यान में रखते हुए लोकसभा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की वाह पार्टी के निर्णय का इंतजार करें.
Post a Comment