Header Ads

नया बाज़ार हत्याकांड में चार अपराधी असलहों के साथ गिरफ्तार ..

जांच के दौरान जो बात सामने आई उसके मुताबिक घटना अपराधियों के आपसी टकराव के कारण हुई है. मृतक की छवि भी आपराधिक थी तथा मारने वालों अपराधियों ने आपसी वर्चस्व में इस घटना को अंजाम दिया.

- वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या.

- मरने तथा मारने वाले दोनों का है आपराधिक इतिहास.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  पिछली 26 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के समीप हुई अमरजीत यादव नामक युवक की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल चार अपराधियों को देसी कट्टा तथा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में शामिल अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है. 

मामले की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पिछले 26 जनवरी को हुई हत्या में जांच के दौरान जो बात सामने आई उसके मुताबिक घटना अपराधियों के आपसी टकराव के कारण हुई है. मृतक की छवि भी आपराधिक थी तथा मारने वालों अपराधियों ने आपसी वर्चस्व में इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि नगर थाने में अपराध कर्मियों के विरुद्ध भादवि की धारा 147,148,149 तथा 302 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपनी निगरानी में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसके आधार पर 1 फरवरी को घटना करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नया बाजार के रहने वाले फागु सिंह का पुत्र राकेश कुमार उर्फ बउआ, आईटीआई फील्ड के बगल में रहने वाले सुरेश कुमार का पुत्र सूरज कुमार, नया बाजार के रहने वाले बबन यादव का पुत्र अशोक यादव तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का नुआंव के बबन सिंह का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है. जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन तथा दो गोलियां भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राकेश, अशोक तथा सुरेश के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में हत्या तथा अन्य मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक असलम शेर अंसारी तथा डीआईयू के प्रभारी आलोक कुमार शामिल थे.










No comments