Header Ads

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई प्रो.एस के मिश्रा की जयंती ..

उनके पुराने छात्र शंभूलाल उनके साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि वे ना केवल योग्य शिक्षक थे बल्कि पथ प्रदर्शक भी थे

- वक्ताओं ने डाला प्रोफेसर एस के मिश्रा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश

- लोगों ने लिया पद चिन्हों पर चलने का संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को प्रोफेसर एस के मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के बैनर तले प्रसिद्ध गणितज्ञ व एमवी कॉलेज के प्रथम गणित प्राध्यापक प्रोफेसर एस. के. मिश्रा की जयंती स्मृति सह प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई. सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह ने की तथा मंच संचालन शिवचंद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित मिश्रा ने किया. सभा में प्रोफेसर टी. एन. पांडेय, ने स्वर्गीय प्रो. एस. के. मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. उनके पुराने छात्र शंभूलाल उनके साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि वे ना केवल योग्य शिक्षक थे बल्कि पथ प्रदर्शक भी थे. वहीं मुख्य अतिथि डॉ. प्रो. सुरेंद्र सिंह ने उनके साथ बिताए दिनों को स्वर्णिम दिनों की संज्ञा दी.

सभा में आशुतोष कुमार, नवीन कुमार, मुख्तार अली, राधेश्याम भगत, संतोष कुमार, रामचंद्र पासवान, नजमा खातून, चंद्रमोहन, रामाशंकर यादव इत्यादि ने अपने उद्गार व्यक्त करने के साथ-साथ प्रोफेसर एसके मिश्रा के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.










No comments