Header Ads

सदर अस्पताल में टेलीमेडिसिन काउंटर के उद्घाटन के साथ ही स्वास्थ्य महाकुंभ का होगा आयोजन ..

चिकित्सक उन्हें ऑनलाइन ही दवा की जानकारी भी दे देंगे तथा दवाओं के नहीं मिलने की सूरत में उन्हें कोरियर से दवाएं भी भेजी जाएगी

- टेलीमेडिसिन काउंटर के सहारे बक्सर बैठे करा सकेंगे एम्स में इलाज.

-  स्वास्थ्य महाकुंभ में विभिन्न रोगों का होगा निशुल्क इलाज.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में टेलीमेडिसिन काउंटर का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया जाएगा. यह काउंटर बहुत पहले ही बनाए जाने की कयावद शुरू हो गई थी. काउंटर के खुल जाने से एम्स जैसे मरीज बड़े-बड़े अस्पतालों के चिकित्सकों से सीधे संपर्क कर अपना इलाज करा सकेंगे. चिकित्सक उन्हें ऑनलाइन ही दवा की जानकारी भी दे देंगे तथा दवाओं के नहीं मिलने की सूरत में उन्हें कोरियर से दवाएं भी भेजी जाएगी.

वहीं बक्सर में 22 फरवरी को स्वास्थ्य महाकुंभ का उद्घाटन भी किया जाएगा जिसका उद्घाटन राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने शुक्रवार को बक्सर में आगामी 22 और 23 फरवरी 2019 को होने वाले होने वाले दो दिवसीय  स्वास्थ्य महाकुंभ में भाग लेने के लिए राज्यपाल लालजी टण्डन से राजभवन में मुलाकात कर आने का आमंत्रण दिया. केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य महाकुंभ में देश भर से सभी विभागों के ख्याति प्राप्त चिकित्सक आ रहे हैं. जहां लगभग सभी रोगों का निशुल्क इलाज होगा. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान श्री चौबे ने उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली.

स्वास्थ्य महाकुंभ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक, केंद्र एवं राज्य के बड़ी संख्या में मंत्री गण देश विदेश के चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है. इसकी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसमें ज्यादातर रोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. जो गंभीर रूप से कोई बीमार मिलेंगे. उन्हें आगे भी चिकित्सा सेवा देने की शिविर में आने वाले हॉस्पिटल द्वारा भी व्यवस्था की जाएगी.










No comments