Header Ads

शराब तस्करी की कोशिश नाकाम ..

मामले की जानकारी  देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि संभवतः पुलिस को देखकर तस्कर भागने में कामयाब रहा. परंतु शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी अवश्य फिर गया

- रेल पुलिस ने ट्रेन से बरामद की शराब

- पुलिस को देख भाग खड़े हुए तस्कर.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  राजकीय रेलवे पुलिस बक्सर ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पुन: शराब बरामद करने में  सफलता पाई है. बरामद शराब मामले में कांड संख्या 16/19 30 (ए) अमेंडमेंट  एक्साइज एक्ट 2016 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है.  बरामद शराब की कुल संख्या 44 पीस 8 पीएम व्हिस्की 180ml है. सभी सील बंद हालत में  ट्रेन संख्या 13202  सवारी  गाड़ी के बोगी से लावारिस हालत में  बरामद किया गया है. जो कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी थी.

बताया जा रहा है कि डेली रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी के पुलिसकर्मी ट्रेन में गश्त कर रहे थे. तभी उनकी नजर सीट के नीचे छुपा कर रखी गई एक  बैग पर गई. जब लोगों से पूछा गया कि यह बैग किसका है तो किसी ने भी उसे अपना बताने से इनकार किया. जिसके बाद जीआरपी के जवान बैग को उठाकर थाने में ले गए. जीआरपी थानाध्यक्ष के समक्ष बैग को खोल कर जांच करने पर थैली में अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की 180ml का टेट्रा पैक पाया गया.
 मामले की जानकारी  देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि संभवतः पुलिस को देखकर तस्कर भागने में कामयाब रहा. परंतु शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी अवश्य फिर गया.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए रोहित ओझा की रिपोर्ट












No comments