Header Ads

5 करोड़ रुपये के खर्च से सुधरेगी मलिन बस्तियों की हालत ..

बस्तियों में सभी नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए बस्तियों की सूरत ही बदल दी जाएगी. नगर के शांति नगर, सोहनी पट्टी, बाबा नगर, सिविल लाइन्स के आस-पास के इलाके तथा सिंडिकेट और रामरेखाघाट के समीप जैसे के इलाके इसमें शामिल होंगे.

- स्वच्छता जागरूकता पर भी खर्च किये जायेंगे लाखों रूपये 
- जागरूकता के लिए भी लगाए जाएंगे बैनर व पोस्टर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के द्वारा इस वित्तीय वर्ष के बजट से नगर के उन इलाकों के विकास की बात को प्रमुखता से उठाया गया है जो पूर्ण विकास से अभी भी अछूते हैं.परिषद ने नगर की सभी मलिन बस्तियों के कायाकल्प का प्रस्ताव इस बजट में समाहित किया है. इस वित्तीय वर्ष के पारित बजट के दौरान यह बताया गया कि नगर परिषद को इस वित्तीय वर्ष में एक 11.25 करोड़ रुपए का राजस्व फायदे के रूप में प्राप्त होगा. दरअसल, 69.12 रुपये के बजट में 57.86 करोड़ रुपये का खर्च ही अनुमानित है.वहीं इस बार होल्डिंग कर तथा दुकानों के किराए से मुख्य रूप से आय का लक्ष्य रखा गया है.

मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प:

इस बार के बजट में नगर परिषद द्वारा मलिन बस्तियों के कायाकल्प की योजना है. इसके लिए नगर परिषद द्वारा कुल पांच करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा. इन बस्तियों में सभी नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए बस्तियों की सूरत ही बदल दी जाएगी. नगर के शांति नगर, सोहनी पट्टी, बाबा नगर, सिविल लाइन्स के आस-पास के इलाके तथा सिंडिकेट और रामरेखाघाट के समीप जैसे के इलाके इसमें शामिल होंगे. इन इलाकों में नाली-गली तथा शौचालय के निर्माण के निर्माण के साथ ही साफ़ सफाई को भी प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही रात्रि के समय बेहतर रोशनी की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएँगी.

स्वच्छता जागरूकता के लिए भी खर्च किये जायेंगे 20 लाख रूपये:

दूसरी तरफ नगर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए 20 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. नगर परिषद के वाहनों एवं यंत्रों की मरम्मति एवं रखरखाव के लिए भी प्रावधान है. साथ ही साथ अन्य वार्डों में भी नागरिक सुविधा हेतु पार्क सड़क नाली-गली रोशनी शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता पर व्यय का प्रावधान किया गया है. वहीं  डेढ़ करोड़ रुपये व्यय करते हुए कचरा निस्तारण एवं पुनर्चक्रण के लिए प्लांट को भी इस वर्ष शुरू करा दिया जाएगा.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार  ने बताया कि बक्सर को साफ़ स्वच्छ एवं आदर्श नगर बनाया जाना हमारी पहली प्राथमिकता है, तथा इसके लिए नियमित तौर पर कार्य किये जाते रहेंगे।यह बजट भी इसी परिपेक्ष्य में एक कदम है.
















No comments