Header Ads

सर्विसिंग सेंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान ..

आग में सर्विस सेंटर का मोटर और मशीनें जलकर राख हो गयी. रविवार की सुबह सेंटर खोलने के बाद अगलगी के बारे में जानकारी हुई. सर्विस सेंटर संचालक ने अगलगी को लेकर पुलिस को लिखित सूचना दी है

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.

- तीन लाख रुपयों की संपत्ति के नुकसान का है अनुमान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के नया भोजपुर के समीप स्थित सर्विस सेंटर में शनिवार की देर रात आग लग गयी. आग में सर्विस सेंटर का मोटर और मशीनें जलकर राख हो गयी. रविवार की सुबह सेंटर खोलने के बाद अगलगी के बारे में जानकारी हुई. सर्विस सेंटर संचालक ने अगलगी को लेकर पुलिस को लिखित सूचना दी है. पुलिस के अनुसार नया भोजपुर में शिव बिहारी प्रसाद गुप्ता पिछले काफी दिनों से सर्विस सेंटर का संचालन कर रहे थे. संचालक का कहना है सेंटर में गाडियों की धुलाई करने सहित सर्विसिंग के लिए अन्य उपकरण लगाये गये थे. हर दिन की तरह शनिवार की शाम संचालक अपना सर्विस सेंटर को बंदकर घर चले गए. रविवार की सुबह जब संचालक ने सेंटर का ताला खोला,तो उनके होश उड गये.

 स़ेटर की सभी मशीने जल चुकी थी. संचालक ने पुलिस को दिये गये बयान में लगभग तीन लाख की क्षति होने की बात कही है. सेंटर में आग कैसे लगी,यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वैसे ओपी प्रभारी ऋषि कुमार ने शॉटसर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.














No comments