Header Ads

90 दिनों से चल रहा धरना, अब वोट का बहिष्कार करेगा खरवार समाज ..

इसी मांग को लेकर पिछले 90 दिनों से पटना में लगातार धरना देकर सरकार से अपनी बात रखी जा रही है. बावजूद इसके केंद्र तथा बिहार सरकार किसी ने भी इस संदर्भ में कोई पहल अब तक नहीं की है

- प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी.

- कहा, वादे से मुकर गई केंद्र तथा प्रदेश की सरकार.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खरवार समाज आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेगा. इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष सोनू खरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि जीतन राम मांझी जिस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री थे, उस समय खरवार समाज को उसका हक देने की बात कही गई थी. बावजूद इसके अब तक खरवार बिरादरी को उसके अधिकार स्वरूप जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका. इसी मांग को लेकर पिछले 90 दिनों से पटना में लगातार धरना देकर सरकार से अपनी बात रखी जा रही है. बावजूद इसके केंद्र तथा बिहार सरकार किसी ने भी इस संदर्भ में कोई पहल अब तक नहीं की है. ऐसे में संपूर्ण खरवार समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि वह आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार कर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे.











1 comment: