Header Ads

प्रधानमंत्री की सशक्त राजनीतिक इच्छाशक्ति ने मजबूत की देश की स्थिति- बिनोद चौबे ..

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने और उसको सबक सिखाने के लिए जो सफल कारवाई प्रधानमंत्री ने की वह उनकी सशक्त राजनीतिक, इच्छाशक्ति, संकल्प एवं दिव्य दृष्टि को दर्शाता है

- कहा, एनडीए की रैली से हुआ स्पष्ट, 2019 में फिर बनेगी सरकार.

- जनता को भड़काने वालों को जनता हार के रूप में सिखाएगी सबक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व आईआरएस अधिकारी तथा भाजपा नेता विनोद चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली की सफलता को देखकर बिहार की जनता ने एक बार फिर 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का मन बना लिया है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने और उसको सबक सिखाने के लिए जो सफल कारवाई प्रधानमंत्री ने की वह उनकी सशक्त राजनीतिक, इच्छाशक्ति, संकल्प एवं दिव्य दृष्टि को दर्शाता है. श्री चौबे ने कहा कि पिछले कई सालों से विश्व के सामने भारत की छवि एक ढीले-ढाले, असहाय एवं कायर देश के रूप में उजागर हो गई थी. जिसे प्रधानमंत्री ने अपने अथक प्रयास एवं सूझबूझ तथा मेहनत से बहुत ही सम्मानजनक स्थिति में ला दिया है. भारत का हर नागरिक विशेषकर विदेशों में रहने वाले हर भारतीय बहुत अच्छी तरह इस बात को महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में विरोधी पार्टियों के लोगों का एक वर्ग यहां की भोली-भाली जनता को गलत तथ्यों को बता कर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर भड़काने का काम कर रही है. जनता भोली भाली तो जरूर है लेकिन वह सब को जान रही और देख रही है. जनता को भड़काने का परिणाम विपक्षी पार्टियों को ही उनकी हार के रूप में मिलने वाला है.











No comments