Header Ads

जिलाधिकारी की बड़ी कारवाई में पकड़े गए 23 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक ..

इसी क्रम में सड़क के किनारे खड़ी ओवरलोडेड ट्रके दिखाई दी. दरअसल, एक ट्रक में खराबी आ जाने के कारण सभी ट्रक वहीं पर खड़े हुए थे

- अवैध बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप.

- एसडीएम ने कहा, डीएम के निर्देश पर चलाये जाते रहेंगे अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा औचक अभियान के तहत 23 ओवरलोडेड बालू लदी ट्रकों पकड़ा गया. जिन्हें जप्त कराते हुए स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया अचानक हुए इस कार्रवाई को लेकर अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि जिलाधिकारी इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी तथा वह कृषि कार्यवश सरेंजा रोड में आ रहे थे. इसी क्रम में सड़क के किनारे खड़ी ओवरलोडेड ट्रक के दिखाई दी. दरअसल, एक ट्रक में खराबी आ जाने के कारण सभी ट्रक वहीं पर खड़े हुए थे. स्थानीय थाना पुलिस को तत्काल ट्रकों को जप्त करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस तरह के अभियान सदैव चलाए जाते रहे हैं तथा आगे भी चलाए जाते रहेंगे.











No comments