Header Ads

शराब तस्करी की कोशिश नाकाम ..

अभियुक्त की गतिविधि को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह पहले से शराब की तस्करी में शामिल था. लेकिन आज वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया

- ऑटो रिक्शा में शराब छिपा कर ला रहा था तस्कर.

- पुलिस को है संदेह पहले से कर रहा था कारोबार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने तस्करी की शराब के साथ धर दबोचा. दरअसल, वह ई-रिक्शा में लादकर शराब की खेप लेकर आ रहा था. यही नहीं उसने खुद भी शराब पी रखी थी. ऐसे में पुलिस ने जब उसे रोककर ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हो गई. तत्पश्चात, जब उसके ई-रिक्शा की जांच की गई तो उसमें से पीछे के दोनों सीटों के नीचे बनाए गए बक्से में छिपाकर रखी गई 108 पीस विदेशी शराब (180ml टेट्रा पैक) बरामद की गई.

पहले से ही कर रहा था तस्करी का कार्य:

मामले में एक्साइज इंस्पेक्टर हैदर अली ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की गतिविधि को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह पहले से शराब की तस्करी में शामिल था. लेकिन आज वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.














No comments