अवैध रूप से बालू खनन पर प्रशासन का डंडा ..
एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. मामले को लेकर खनन निरीक्षक के द्वारा अज्ञात बालू तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- कृतपुरा गंगा घाट से पकड़े गए तीन ट्रैक्टर.
- मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में दर्ज की प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा तट से अवैध रूप से गंगा बालू का खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन के औचक अभियान से हड़कंप मच गया. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बीती रात तकरीबन 11:30 बजे कृतपुरा गंगा घाट के समीप छापेमारी करते हुए बालू लादकर जाने के क्रम में 3 ट्रैक्टरों को जप्त किया.
मामले में जानकारी देते हुए मुफसिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. मामले को लेकर खनन निरीक्षक के द्वारा अज्ञात बालू तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Post a Comment