Header Ads

गंगा में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी ..

प्रक्रियाओं को शुरू होने में तकरीबन 1 घंटे का समय लग गया. दरअसल, पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण गोताखोर भी पानी में उतरने को तैयार नहीं थे

- रामरेखा घाट पर हुआ हादसा.

- पाँच घंटे से जारी है तलाश, पहुंचे हैं एसडीएम और सीओ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार सुबह रामरेखा घाट पर गंगा घाट में एक व्यक्ति डूब गया स्थानीय तथा स्नान कर रहे लोगों ने जब यह वाकया देखो देखा तो उन्होंने प्रशासन को फोन किया मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से सब की तलाश को शुरू करा दिया थाना की तकरीबन सारे 5 घंटे बीतने के बावजूद तलाश पूरी नहीं हो सकी है.

दरअसल, सुबह 7:00 बजे  गंगा में स्नान कर रहा एक व्यक्ति गहरे पानी में चले जाने के कारण  डूब गया. स्थानीय लोगों का शोरगुल पंडा अमरनाथ पांडेय ने प्रशासन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी स्वयं पहुंच गए एवं गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढे जाने का कार्य शुरू करा दिया. हालांकि, इन सब प्रक्रियाओं को शुरू होने में तकरीबन 1 घंटे का समय लग गया. दरअसल, पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण गोताखोर भी पानी में उतरने को तैयार नहीं थे. काफी मान-मनौवल के बाद वह पानी में उतरे तथा उन्होंने शव की तलाश शुरु की. दिन के तकरीबन 11:30 बजे तक शव की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक गोताखोर खाली हाथ हैं.
















No comments